दोस्तो सब के school-life मे ऐक ऐसा दोस्त-मित्र-यार होता ही है जो उसका best friend होता है। काफी कम लोग ऐसे होते है जिनके school-life मे कोई best friend नही होते, उनको मे ऐक बात बता डू की यार ऐसा जरूरी नही है की school-life मे ही best friend बनते है नही ऐसा नही है, school के बाद भी life काफी लंबी होती हे- यारो तुम्हें तुम्हारा best friend कभी भी मिल सकता है।
‘ लेकिन school वाला दोस्त अलग ही होता है। सबसे पहले हमे कोनसी लड़की पसंद आई वो भी उसे पता होता है, school वाले दोस्त के साथ school मे बेथे बेथे बड़े हो के Goa गुमने जाने का भी प्लान बना लेते है, कोनसी टीचर पसंद है (जो अच्छा पढ़ाती हो ऐसा हा – मुजे ये लिखना पड़ा नही तो तुम कुछ भी सोचने लगोगे )। ऐसे ऐसे हम बोहोत memories बनाते है।
” दोस्तो, लोग कहते है की हमे जेसी लड़की चाहिए वेसि मिलती नही है, ओर आप उनसे पूछोगे की तुम्हें इस बात का गम है तो वो ना बोलेंगे। लेकिन किसी का कोई बेस्ट फ्रेंड ना हो की कोई बेस्ट फ्रेंड हो लेकिन उनसे दूर चला गया हो तो आप उनसे पुछोगे की आपको इस बातका गम है तो वो बोलेंगे की हा अब दोस्त के बिना मजा नही आता / काश मेरा भी ऐक बेस्ट फ्रेंड होता। -आप क्या सोचते हो इस बारे मे हमे जरूर comment box मे बताना।
कहा गया वो दोस्त जिसके साथ school मे 5 घंटे बाते हो जाती, अब तो 5 महीने निकाल जाते है लेकिन …
अब दोस्तो मे आपके सामने ऐक line रख रहा हु अच्छा लगे तो जरूर बताना। –
जो हजारो मे से मिला, लेकिन अब लाखो के बाद भी नही मिला। – मतलब ये है की दोस्तो हम जब स्कूल मे होते है तब हम ज्यादा लोगो से नही मिलते, कही बाहर जाते नही है तो क्या हमारे आजू-बाजू थोड़े ही लोग होते है तो भी हमे वो दोस्त मिल जाता है लेकिन अब जब स्कूल खतम हो गई है अब ज्यादा लोगो से बाते होती है, यहा वहा गुमना होता है लेकिन वो दोस्त हमे इस लाखो लोग के बीच मे भी नही मिलता।
आपको पता है दोस्तो की school life को best life क्यू कहा जाता है, क्यू की वो life ही ऐसी होती है जिसमे हमे कोई चिंता नही होती, किसी को impress करना नही होता, मन साफ होता है, ऐसी-वेसि feelings नही होती है, पैसा कमाना नही होता, सिफ़ स्कूल जाओ ओर अपने फ्रेंड से बाते करो ओर घर वापस आजाओ। -आप क्या सोचते हो इसके बारे मे !
स्कूल का वह दिन था जब मेने तुजे क्लास मे आते देखा था ओर वो स्कूल का last दिन था जब मेने तुजे क्लास के बाहर जाते देखा था। बस मे यह कहना चाहता हु की ये दोनों दिन के बीच के दिनोमे मेने तुजसे बोहोत बाते की, बस इन दोनों दिनो के बाहर के दिनोमे मेरी तुजसे बाते नही होती।
वो दोस्त कहा गया जिसके साथ मेने Goa जाने का प्लान बनाया था। अब कोई लड़की पसंद आती भी है तो वो दोस्त नही है जिसे मे सब बताता था, वो दोस्त कहा गया!
उसने कहा था की चाहे कितने भी दोस्त बने लेकिन तू मेरा यार ही रहेगा – अब उस यार का फोन ही नही आता। लेकिन हा जब्बी तेरा फोन आता है यार तो 3 घंटे कहा निकल जाते है मालूम ही नही चलता।
वो दोस्त, कहा गया?
आप के पास भी ऐसी कोई कहानी हो तो इस पर click करे ” Write Your Story Here! “ ओर हमे भेज सकते हे। ओर हम आपकी कहानी को इस साइट पर जरूर add करेंगे।
One thought on “वो दोस्त, कहा गया?”