Home » जीवनमे एक दोस्त ऐसा होता है जिसे हमारे बारे मे सब मालूम होता है

जीवनमे एक दोस्त ऐसा होता है जिसे हमारे बारे मे सब मालूम होता है

दोस्त – friend – मित्र – ये शब्द ओर इंसान होते ही ऐसे है की हमे कुछ आता हो या नही, लेकिन अगर दोस्त साथ हो तब कुछ भी कर लेंगे – हम कुछ भी कर शकते है। क्यू की हमे मालूम होता है की अगर मेरे को नही आ रहा तो उसे भी नही आता होगा। कुछ भी ऐसा काम हो जो तुमको भी नही आ रहा ओर आपके दोस्त को भी नही आ रहा, लेकिन आप ऐसा ही बोलोगे की अरे मेरा यार है ना हम दोनों मिलके कुछ ना कुछ तो करेंगे

मे सच बोलूना तो अभी के समय मे मेरे कोई जायदा दोस्त नही है, या तो ऐसा भी बोल शकता हु की मेरा कोई दोस्त ही नही है। क्यू नही है मालूम नही यार ! लेकिन ये सब छोड़ो दोस्तो मे आज एक ऐसी कहानी लाया हु जो मेरी school life की है।

स्कूल मे तो ज्यादा तर तो सब के दोस्त बनते ही, क्यूकी स्कूल तो स्कूल होती है न कोई चिंता, न कोई काम -बस स्कूल जाओ दोस्त लोग के साथ बेथों -बाते करो ओर जेसे स्कूल की छुट्टी हो घर आजाओ।

दोस्तो मेने सुना है की स्कूल के दोस्त लोग की दोस्ती काफी लंबी चलती है, ज्यादा तर तो स्कूल मे ही कोई न कोई best friend बन जाता है जिसकी जगह कोई नही ले पाता।

स्कूल मे मेरा एक दोस्त था, जिसको मेरे बारे मे सब कुछ मालूम था। दोस्तो आपको बताडु की यही एक मेरा दोस्त था जिसे मेने अपने बारे मे बोहोत कुछ बताया था। -दोस्तो आपका भी ऐसा कोई दोस्त हो या था तो हमे ” Write Your Story Here! “ इस पर click करके अपनी कहानी जरूर भेजे, हम आपकी कहानी को ये site पर जरूर से लिखेंगे।

अब तो दोस्तो उस दोस्त से कुछ बाते ही नही होती, ना तो वो call करता है न तो मे उसे call करता हु। लेकिन हा जब हम स्कूल मे थे तब हम साथ मे बेथ के खाना खाते, साथ मे खेलते -अगर वो नही खेलता तो मे भी नही खेलता था, एक ही बेंच मे साथ बेथते थे। 10 standard के बाद उसने स्कूल छोड़ दिया ओर दूसरी कोई स्कूल मे जाने लगा, उसके बाद से हमारी कुछ जायदा बाते नही होती थी। -तो दोस्तो आप को क्या लगता है स्कूल मे वो मेरा best friend होगा, मुजे समज नही आ रहा की वो स्कूल मे मेरा best friend था की नही। आप comment करके जरूर बताना की आपको क्या लगता है!

हा दोस्तो ओर एक बात स्कूल मे हमने एक plan बनाया था की बड़े होके हम दोनों साथ मे Goa गुमने जाएंगे, ओर बोहोत मजे करेंगे।

तो दोस्तो आज की कहानी मे कुछ जायदा नही है लेकिन आज 26-5-2022 को मे ये कहानी लिख रहा हु ओर आज ही मेरे ये दोस्त का birthday है अभी मे उसे कॉल कर रहा था लेकिन उसका phone switch off आ रहा। आप ही बोलो की मे क्या करू … वेसे मे रात के 1 बजे उसे कॉल कर रहा हु ओर आज की date 27-5-2022 है। उसके birthday के दूसरे दिन हाहाहा…।

चलो कोई बात नही अगर वो मेरा कॉल उठा लेता तो मे ये कहानी नही लिख पाता। आपको बताडु की कहानी लिखते लिखते ही मेने उसे कॉल किया था।

चलो छोड़ो अब मे इस कहानी मे आगे क्या बोलू। आपके पास ऐसी कोई कहानी हो तो हमे भेजना जरूर से।

Best Friend Story in hindi
Show your love

Bhavin Panchal

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top