Indian Predator: the Butcher of Delhi – coming on 20 JULY, 2022 (Wednesday) on Netflix
ये दिलचस्प series का नाम है Indian Predator: the Butcher of Delhi – directed by Ayesha Sood and produced by VICE India.
Indian Predator: the Butcher of Delhi का हिन्दी मे मतलब है की भारतीय शिकारी : दिल्ली का कसाई ।
अब आपको इस series के नाम से ही पता चल गया होगा की ये series – serial killer पर आधारित है। ओर ये series Delhi मे होते murders पर आधारित है। ये series True crimes पर आधारित है, जिसके कारण ये series दमदार होने वाली है।

ये series में ये बताया गया है की, एक आदमी है आप उसे दिल्ली का कसाई भी कह सकते हो। तो ये आदमी दिल्ली मे किसी का murder करके उसके body को काट-काट कर एक टोकरी में भर कर दिल्ली के jail के सामने रखके चला जाता है लेकिन रुको रुको बस इतना ही नही उसके साथ साथ एक चिट्ठीभी रखता है उसमे कुछ लिखा भी होता है जो में आपको बादमे बताता हु, लेकिन ये बात इसपे नही रुकती वो इंसान police को कॉल करके सामने से बताता है की मेने एक body से भरी हुई टोकरी Delhi jail के सामने रखी है अगर मुजे पकड़ सकते हो तो मुजे पकड़ के दिखाओ।
आपने सुना हुआ की न्यूज़ में की Google पर देखा होगा की दिल्ली में हर साल 500 से ज्यादा murders होते है, ये series भी उसी पे आधारित है।

जेसे की मेने उपर आपको series की कहानी बताई की police को सामने से कॉल करके बताया, जेसे कॉल किया वेसे ही police भी jail के gate पर आई ओर उस टोकरी को देखा ओर उसमे से उनको कटा हुआ शरीर भी मिला। वेसे तो इतना जल्दी तो police उस इंसान को पकड़ नही पाई, लेकिन उसमे से उनको एक चिट्ठी मिली उस चिट्ठी में पूरा क्या लिखाथा वो तो मुजे नही मालूम क्यू की वो चिट्ठी तो police लोग ने देखी थी ना लेकिन मुजे उतना मालूम है की उसमे ये लिखाथा – “तुम्हारे इंतजार में तुमलोगों का बाप + जीजाजी , cc”।
ऐसे एक-दो murders के बाद police को पता चलता है की ये जो आदमी है जो ये सब कर रहा है वो police से गुस्सेमें है ओर police से बोहोत चिढ़ा हुआ है, ओर वो आदमी काफी चालक है ओर system को भी थोड़ा बोहोत जानता है। ओर आगेगा series आने पर पता चलेगा।