Indian Predator: the Butcher of Delhi का हिन्दी मे मतलब है की भारतीय शिकारी : दिल्ली का कसाई । नाम से आपको मालूम चल गया होगा की ये कोई आम सिरीज़ नहीं है ओर दिल्ली मे होते murders पर आधारित है, ओर ये एक Documentary Series है, Documentary Series का मतलब होता है की कोई सच्ची घटना पर की कोई चीज़ पर Information देने वाली सिरीज़।
इस सिरीज़ में आपको 3 episodes देखने के लिए मिलेंगे। ओर आपको बता दे की जेसे ही ये सिरीज़ Netflix पर publish हुई वेसे ही top 10 मे #1 पर आ गई है।
मे आपको टूक मे इस सिरीज़ के एपिसोडेस के बारे मे बताने वाला हु।
Indian Predator Episode 1 :-
जेसे की हमे trailer मे दिखाया था – वो आदमी पुलिस को कॉल करता है ओर बताता है की “मेने एक डैड बॉडी को Tihar jail के gate नंबर 3 के सामने रखी है” ओर पुलिस जाके देखती है उनको वहा टोकरी मे कटी हुई बॉडी मिलती है, ओर साथ मे चिट्ठी भी मिलती है ओर उसमे गालिया लिखी हुई थी। ये एपिसोड थोड़ा देखने के बाद मालूम चल जाता है की जो आदमी ये सब कर रहा है वो पहले जैल मे एक केड़ी था, ओर अब वो अपना सब गुस्सा निकाल रहा है।
ये case इतना sensitive इसलिए बना क्यू की इस डैड बॉडी के साथ एक चिट्ठी मिली थी जिस वजे से ये बॉडी पूरी तरह से unidentified नहीं है। अगर पुलिस को सिफ़ डैड बॉडी मिलती तो ये case इतना sensitive नहीं बनता।
जो चिट्ठी मिली थी उसमे जो शब्दो का प्रयोग किया गया था उसे पढ़ कर पुलिस वालो को इतना तो मालूम चला की ये आदमी Bihar का है। 2003 मे भी उसने एक डैड बॉडी को gate नंबर 1 के सामने रखी थी जिसका पुलिस कोई फेसरा कर नहीं पाई थी इसका उल्लेख भी उस चिट्ठी मे किया गया था।
थोड़े दिन बाद जहा पहली लाश मिली थी उसी जगह पर दूसरी लाश मिली, लेकिन इस डैड बॉडी के साथ चिट्ठी नही थी। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के काफी सारे पुलिस स्टेशन के पुलिसो को इस case के पीछे लगा दिया। इधर पुलिस case की छानबिन कर ही रही थी की दूसरे महीने फोन आया की उनको ओर ऐक डैड बॉडी मिली है, ओर इस बॉडी के साथ चिट्ठी भी है।
इस बार की चिट्ठी पहले की चिट्ठी से बड़ी थी ओर उसमे लिखा था की वो साल मे 7-8 murders करता ही है नही तो उसका दिमाग पागल होने लगता है।
इस छानबीन मे पुलिस वालो को उस इंसान का नाम पता चला -उसका नाम “Chandrakant Jha” है ओर उसको 5 बेटियाँ है। फिर पुलिस वालो ने CDR देखा उसमे उनको चंद्रकांत ओर उसकी पत्नी का नंबर मिला, उस नंबर को जब देखा तो उसमे से तो पुलिस वालो के हाथ मे कुछ नही आया।
लेकिन उसमे से एक नंबर ऐसा आया जिससे बोहोत बाते हुई थी ओर इस नंबर का एड्रैस Alipur का आया था। पुलिस वहा छानबीन करने गई, तब उन्हे इतना कुछ तो मालूम तो नही चला लेकिन उन्होने पुलिके स्टेशन मे चंद्रकांत का जो डॉक्टर था उसका brother-in-law वो पुलिस स्टेशन मे था तो उसको फोन करके पूछा तो उसने बताया की चंद्रकांत के पास cart (रेहड़ा) है ओर उसपे एक इंजिन भी लगा हुआ है।
उनको वो cart (रेहड़ा) मिल जाता है ओर फिर ये एपिसोड खतम होता है।
Indian Predator Episode 2 :
अब दूसरा एपिसोड चालू होता है ओर हमे दिखाया जाता है की चंद्रकांत पकड़ा जाता है। लेकिन अभी भी चंद्रकांत के खिरफ कोई प्रूफ नही था, ओर अब चंद्रकांत कहानी बताता है – चंद्रकांत पुलिस वालो को कहता है की sir आप लोग मुजे मारना नही तो मे सब बतौगा, अगर आप लोग ने मुजे मारा तो मे कुछ नही बतौगा, तो पुलिस कहती है की थिंक है हम नही मारेंगे तुम सब बताओ।
अब वो कहानी बताता है की उसके 5 भाई है ओर उसके माँ-बाप चंद्रकांत का खानपान का ओर पढ़ाई का ध्यान नही रखते थे जिसके वजे से वो बिहार से निकल कर दिल्ली मे Azadpur Mandi आ गया ओर वहा पर ही उसने काम करना चालू किया।
अब वो ये बताता है की वो murder केसे करता था, सबसे पहले वो जिसका मर्डर करने का होता है उसे अपना दोस्त बनाता है उसके साथ खाता-पीता ओर उसे पहचानता था, फिर उसे अपने घर ला कर उसे मार देता ओर फिर उसके बॉडी को काट कर टोकरी मे अच्छे से बांथ देता।
फिर सुबह मे वो टोकरी ले कर निकल ता फिर बस जाता ओर फिर आगे वो ऑटो पकड़ के तिहार जैल के सामने आ कर टोकरी रख देता।
उसने ऐसा कहा था की जिन जिन के मेने मर्डर किए है उनके हावभाव अच्छे नही थे। ओर उन्होने जीतने कर्म किए है उतना ही मे उनको दंड देता था।
ओर फिर अंतमे में कल्याण करने के लिए उनका माथा यमुना नदी मे फेक देता था।
Indian Predator Episode 3 :
इस एपिसोड मे चंद्रकांत के बारे मे बताया गया है की वो काफी अच्छे से किसी को मार्के रातो रात भाग जाता था। उसने काफी लोग का मर्डर किया है ओर उसमे से कुछ लोग उसके गाम वाले भी थे।
उसका दोस्त जो उसे मर्डर करने के लिए साथ मे रहता था, उसने एक बार चंद्रकांत को कहा की अब मे ये सब काम नहीं करुगा ओर अपनी मजूरी ओर अपना काम करुगा, ये सुनकर चंद्रकांत ने अपने दोस्त को भी मारने का प्रयत्न किया, लेकिन उसका दोस्त 2 फ्लोर से कूद कर भाग गया।
ओर इस पूरे एपिसोड मे चंद्रकांत के बारे मे बताया गया है। यहा Indian Predator: the Butcher of Delhi सिरीज़ पूरी होती है।
2 thoughts on “New series Indian Predator all episodes”