Home » चलो आज Phone Bhoot Movie से कुछ सीखे

चलो आज Phone Bhoot Movie से कुछ सीखे

केसे हो दोस्तो – आशा करता हु सब अच्छा होगा! दोस्तो एक मूवी आई है – Phone Bhoot । यह कॉमेडी हॉरर मूवी है, मेने मूवी देखि अच्छी है – आपको केसी लगी मूवी दोस्तो ? कमेंट करके जरूर बताना।

तो दोस्तो चलो आज इस मूवी से कुछ समजते है, वेसे आप सब को मालूम है ओर पता भी होगा लेकिन एक बार याद दिला देता हु जिसके वजे से वापिस जीवन मे खुशी आ जाए।

phone Bhoot movie मे मैं जो 2 एक्टर है उनका नाम है Gullu ओर Major ओर उसमे Raka नाम का एक भूत है उसे येह दो लोग गुललु ओर मेजर उन्हे भगवान मानते थे ओर कहते थे की येह जो राका है वो हमारी मदद करेगा ओर सब ठीक हो जाएगा।

ओर दोस्तो ऐसा ही होता है लास्ट मे राका आता है ओर गुललु ओर मेजर की मदद करता है। — दोस्तो मूवी मे यह तो मज़ाक मज़ाक मे बताया है लेकिन दोस्तो यह चीज़ सच ( original ) है। – येह चीज़ तो आपको मालूम ही है – तो फिर चिंता क्यू करते हो !

आपको मालूम है की भगवान एक दिन मेरा सब ठीक कर देंगे, एक आशा है की भगवान भी मेरी बात सुनेंगे । – तो दोस्तो उदास क्यू होते हो! भगवान तुम्हारे साथ ही है ओर तुम भी भगवान के पास ही हो।

भगवान से अलग क्या है – कुछ नही। माँ ने महिसासुर को मारा है, क्या वो तुम्हारी परेशानी को नही मार सकती! द्वारकाधीश ने समुंदर के बीच मे द्वारका नगरी बनाई है, क्या वो तुम्हारा घर नहीं बना सकते! शिव ने अपने बेटे का गुस्सा – अभिमान हटाया है, क्या वो तुम्हारे बच्चे की गलत आदत नही हटा सकते! माँ ने सब देवो के दुख-आसू-परेशानी को हटाया है, क्या वो देवी तुम्हारे बच्चे – परिवार के दुख नही हटा सकती – आसू नही पोछ सकती – क्या वो परेशानी नही हटा सकती!

दोस्तो मे ज्यादा नही कहना चाहता लेकिन विश्वास रखो सब राधे राधे ( सब बोहोत अच्छा ) हो जाएगा। वो सुनते है सब का सुनते है तुम्हारा भी सुनेंगे बस थोड़ा समय दो उनको – सब ठीक करड़ेंगे।

जय द्वारकाधीश ! दोस्तो।

Show your love

Bhavin Panchal

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top