Home » Khuda Haafiz 2 – AGNI PARIKSHA in hindi

Khuda Haafiz 2 – AGNI PARIKSHA in hindi

दोस्तो आज हम बात करने वाले है Khuda Haafiz chapter 2 – AGNI PARIKSHA के बारे में। ये movie 8 July, 2022 को release हुई।

Khuda Haafiz chapter 1 को IMDb पर 7.2/10 rating मिली थी ओर Khuda Haafiz chapter 2 को IMDb पर 8.8/10 की rating मिली है।

Khuda Haafiz chapter 2 is written and directed by Faruk Kabir and produced by Kumar Mangat Pathak, Abhishek Pathak, Sneha Bimal Parekh, and Ram Mirchandani.

देखो दोस्तो ये तो हो गई movie के बारे मे information ये सब तो ठीक है, लेकिन हमे इससे क्या मतलब हमे तो movie की कहानी सुननी है तो चलो दोस्तो movie की कहानी शुरू करते है,

ये फिल्म की कहानी वही से शुरू होती है जहा पे इस फिल्म का पहला chapter खतम हुआ था, Sameer Chaudhary (Vidyut Jammwal) ओर उकसी पत्नी Nargis (Shivaleeka Oberoi) से, जहां sameer अपनी पत्नी nargis को नोमर्न से बचा के लाया था। लेकिन अभी भी nargis पूरी तरह से टूटी हुई है, ओर उसे भूरे सपने भी आते है ओर उसका psychological treatment भी चल रहा है। ओर उनकी ज़िंदगी अब पहले जेसी नही रही क्यू की nargis अभी भी अपने पुराने यादों से अलग नही हो पा रही है हालाकी sameer nargis को कदम कदम पर साथ देता लेकिन nargis की हालत अभी भी ठीक नही हुई है।

इसी treatemnt के चक्कर मे वो दोनों Doctor (Rukhsar Rehman) के पास जाते है। Doctor बताती है की nargis को इसमे से बाहर निकल ने के लिए अभी थोड़ा समय लगेगा। लेकिन sammer से अभी nargis की ऐसी हालत देखी नही जाती इसलिए वे doctor से पूछता है की “क्या हम बच्चा प्लान कर सकते है” तो doctor sameer को बताती है की nargis की medical condition अभी बिलकुल भी ठीक नहीं है ओर वो अभी काफी कमजोर भी है तो बच्चे का प्लान ना करो तो ही ठीक है।

कुछ दिनो बाद sameer अपने दोस्त के घर जाता है जहा उसके दोस्त के भाई-भाभी का accident के कारण मोत हो जाती है। वहा sameer को एक छोटी बच्ची दिखती है जिसका नाम nandani है जिसके माँ-बाप की अभी मोत हुई है। sameer अपने दोस्त से बात करके nandani को अपने घर ले जाता है।

sameer को लगाकी nandani के वजे से nargis ठीक हो जाएगी। लेकिन nargis अभी भी वेसि ही है, वो nandani को accept नहीं कर पा रही थी, ओर कही ना कही ये बात sameer को भी अच्छे से मालूम थी। इसलिए sameer एक रात नई कार ले कर आता है ओर nargis को surprise देता है ओर कहता है की अब तुम्हें मुह छुपाने की कोई जरूरत नही है लेकिन nargis अभी भी खुश नही है।

एक दिन nargis सोके उठती है तब उसे nandani की रोने की आवाज आती है, nandani के हाथ को कुत्ते ने पकड़ लिया था, इसलिए nargis भाग कर nandani के पास जाती है ओर उस कुत्ते से बचाती है। इस बचाव मे कुत्ते ने nargis का पेर पकड़ लेता है तो भी nargis nandani को hospital ले जाती है, ओर उसे सही सलामत उसे अपने साथ घर वापस ले आती है। ओर यही से nandani ओर nargis के रिसते की शरूआत होती है।

फिर एक दिन sameer nargis को बताता है की अब एक हफ्ता हो गया है nandani के चाचा अब उसे लेने आने वाले है ओर उसे फिर अनाथआश्रम मे छोड़ आएंगे। ये बात सुन कर nargis sameer से कहती है की क्या हम nandani को हमारे साथ हंमेसा के लिए रख सकते है, ओर यही बात तो sameer सुन्ना चाहता था की nandani हमारे साथ रहे तो nargis भी ठीक हो जाएगी। ओर दूसरे ही दिन nandani को लीगल तरह से अड़ोप्त कर लेते है।

nandani के आने के बाद उन सब की ज़िंदगी अब पहले जेसी हो गई थी। लेकिन ये खुशी ज्यादा दिन नहीं चली एक दिन nandani अपने स्कूल के एक दीदी के साथ ice-cream खा रही थी तबी उनके सामने एक नीली वेन आ कर रुकती है ओर उसमे से उनके ही स्कूल का एक लड़का बाहर निकल ता है ओर वो सीमा के साथ जबर जसती करने लगता है ओर उसे वेन के under डारने लगता है। उसके पास gun थी जिसके वजे से उसके पास कोई आ नहीं है लेकिन nandani उन लड़को से सीमा को बचाने की कोसिस करती है।

वेसे तो वो लड़के यहा सिफ़ सीमा को उठाने के लिए आए थे लेकिन वो लोग nandani को भी उथा ले जाते है। यहा sameer को ये बात पता चलती है तो वो जल्दी से स्कूल पहोचता है। वहा पुलिस भी आ गई थी समीर पुलिस से पूछता है लेकिन यहा पुलिस को भी पता नही चलता की वो छोटी बची को क्यू उथा के ले गए।

पुलिस को सब कुछ पता चल गया होता है लेकिन तबी भी वो FIR नहीं करते, इसके वजे से समीर खुद nandani को ढूंढने लगता है। ओर उसे cctv की मदद से मालूम चल जाता है की गाड़ी शहर से बाहर गई है।

ओर दूसरी ओर हमे Sheeba Chadda नाम की एक ओरत को दिखाया जाता है। जो नेता भी है ओर माफिया भी है जिसे लोग Thakur कहते है। ओर जिसने उन लड्कीओका किडनेप कीया होता है वो इसका ही लड़का है।

शीबा अपने खास आदमी से कहती है की उन दोनों लड़कीओ को मार के अलग अलग फेको ओर लड़को को अपने पास safe रखो। ओर दूसरी ओर समीर अभी भी nandani को ढूंढ रहा है ओर उसे कुछ दूरी पर आग दिखती है।

वो आग नीली रंग की वेन मे ही लगी थी समीर को उस वेन मे कोई नही दिखता। समीर ओर कुछ लोग दोनों लड्कीओको ढूंढने के लिए जाते है। उनको सीमा बोहोत खराब हालत मे मिलती है कुछ लोग उसे हॉस्पिटल ले जाते है। थोड़ा ओर ढूंढने पर समीर को नंदनी भी मिल जाती है ओर समीर उसे भी हॉस्पिटल मे ले जाता है।

हॉस्पिटल में सीमा का भाई समीर को बताता है की ये काम thakur के लड़के का है। हॉस्पिटल मे ही नंदनी की मोत हो जाती है। थोड़े दिन हो गए nargis वापिस पहले जेसी हो गई थी एक दिन nargis समीर के कहती है के मुजे अपनी बेटी का बदला जाहिए ओर फिर वो घर छोड़ कर चली जाती है।

दूसरे दिन समीर वही पुलिस वाले के पास जाता है ओर पूछता है लेकिन पुलिस वाला भी thakur के साथ मिला होता है इसलिए वो समीर को कुछ नही बताता। इसलिए अगले दिन समीर पुलिस वाले के पास दुबारा जाता है लेकिन इस बार उसे कुछ पूछता नही है लेकिन बोहोत मारता है ओर उसी टाइम दूसरे पुलिस वाले आते है ओर समीर को arrest करते है। ओर समीर को 1 साल की केड होती है।

jail मे समीर के काफी सारे दोस्त बनते है ओर उसी jail में समीर की फाइट भी होती है।

jail से रिहा हो कर समीर एक gang मे जाता है ओर अपनी gang बनाता है। दूसरे ही दिन समीर बदला लेने के लिए अपनी gang लेकर जाता है। समीर की gang ओर कसाई नाम की gang के बीच फाइट होती है।

एक एक कर के समीर ओर उसकी gang सबको मार देती है। आगे समीर को 4 लड़के मे से 2 लड़के मिल जाते है जिसमे से 1 ड्राईवर होता है जिसने कुछ नही किया होता है लेकिन दूसरे लड़के ने नंदनी का रेप किया होता है। समीर उस लड़के को बोहोत मारता है।

आगे समीर को दूसरे दोनों लड़को के बारेमे भी पता चल जाता है। वो दोनों लड़के Egypt मे एक बोहोत बड़े माफिया के पास थे।

समीर जाने के लिए तैयार है। एक रात nargis आती है ओर समीर को Egypt जाने के लिए मना करती है, लेकिन समीर कोई बात नही सुनता ओर दूसरे ही दिन सीमा के भाई के साथ Egypt पोहोच जाता है।

Egypt जाने के बाद वो सबसे पहले हतियार खरीद ता है ओर उसके साथ उसे एक आदमी भी चाइए था, अपने साथ चलने के लिए। सामने वाला बंदा थोड़े पैसे मांगता है ओर समीर दे देता है।

कुछ देर के बाद उन लोग को पता चल जाता है की वे लोग कहा छुपे हुए है। ओर जेसे ही वे लोग वहा पहोचते है समीर मारना चालू कर देता है।

समीर को पास आता देख वहा के लोग उन दोनों लड़को को लेके गाड़ी से निकल जाते है। ओर समीर भी उनके पीछे गाड़ी ले कर पद जाता है। बीच मे gun फाइट भी होती है।

लेकिन आगे जाकर समीर उनकी गाड़ी को टक्कर मारता है ओर उनकी गाड़ी पलट जाती है। ओर आखिर मे उन लड़को को मार देता है।

यहा दूसरी ओर हम thakur जी को देखते है, यहा पर उनके पास एक नोकरानी होती है जिसे thakur जी हंमेसा से तकरिफ़ दिया करती थी। ओर यह बात नोकरानी को पसंद नही आती थी इसलिए आज गुस्से मे वो उनको चाकू से मार देती है।

फिल्म के आखरी मे हमे बताया जाता है की nargis प्रेगनेट है, ओर वो बोहोत ज्यादा खुश भी है। ओर साथ मे हमे ये भी बताया जाता है की समीर को उस इराकेका बाहुबली मान लिया गया है।

अब जो काम पुलिस नहीं करेगी वो काम समीर ओर उसकी gang करेगी।

Show your love

Bhavin Panchal

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top