Home » दूसरी भूतकी कहानी – पापाने देखा हुआ भूत

दूसरी भूतकी कहानी – पापाने देखा हुआ भूत

आप ये कहानी पढ़ने आए हो तो मुजे लगता है आपने मेरी पहली भूतकी कहानी को पढ़ लिया होगा जो पंडित के दो बच्छों की है, ओर अगर आपकी पहली कहानी पढ़नी बाकी हो तो आप इस link पर click करके पढ़ शकते हो : https://suniunsunikahani.in/2-short-story-of-ghost/

जेसे की आपको पता ही है की मेरी दूसरी कहानी मे, मेरे पापा को भूत दिखा था।

अपनी कहानी शुरू करता हु,

आपको पता ही होगा की कई कई जगह मे कोई काम करते हुए किसी की मोत हो जाती है या किसी के साथ कोई घटना घट जाती है।

जेसे की कोई बिल्डिंग बनाते समय, कोई बड़ी कंपनी बनाते समय या कंपनी मे काम करते समय, कभी किसी के साथ कोई घटना घट जाती है। तो उस जगह पर कोई आत्मा आती भी है ओर नही भी आती, ओर वो सब उसकी इच्छा ओर उसके काम पर होता है।

जेसे की किसी की कोई इच्छा बाकी रह गई हो, ओर किसी का कोई काम बाकी रह गया हो तो, नही तो वो भगवान के पास चले जाते है।

ओर दोस्तो वेसा भी नही है की अगर आज किसी के साथ कोई घटना घटी तो उसकी आत्मा दूसरे दिन व्हा दिखे। ये सब चिजे काफी समय के बाद होती है।

ओर मे एक बात बता दु की सभी भूत या आत्मा खराब नही होती कोई अच्छी भी होती है जो आपके आसपास आ भी जाए तो भी आपको कोई तकलीफ नही देती। `लेकिन मे तो यही बोलता हु की हमे भगवान का नाम लेते रहना चाहिए – उनसे शक्तिशाली कोई नही है।

ये घटना मेरे पापा के साथ घाटी थी, कुछ 12-13 साल हो गए होंगे। मेरे पापा एक कंपनी मे काम करते थे, वो लोखंड की कंपनी थी।

आपको पता ही होगा की काफी कंपनी 24 घंटे चलती है, तो उनमे night-duty भी होती है तो काफी लोग को night मे काम करने जाना पड़ता है, ओर जीतने लोग दिन मे काम करते है उसके आधे से भी कम लोग रात मे काम करते है तो उसमे पूरी कंपनी खाली खाली ही होती है, ओर अलग अलग मशीन मे 1 या 2 लोग ही काम करते है।

night-duty होती है तो नींद तो आती ही है, वेसे ही मेरे पापा ने बोला की मे एक मशीन पर काम कर रहा था तो मुजे नींद आई तो मे मशीन के बाजू मे ही सो गया, लेकिन आजू-बाजू सब जगह पर मशीन चालू थे तो उनके आवाज के वजे से मे अच्छे से सो नही पाया मे थोड़ा जागा हुआ ही था, ओर

उसी मे मेरी आखे खुली ओर मे देखा की कोई 7-8 फूट का इंसान मशीन के थोड़े दूर गुम रहा है, मे सोचा की मे यहा इस मशीन पर अकेला ही काम कर रहा हु, यहा मेरे आजू-बाजू कोई भी नही है सब कंपनी के केबिन मे है ओर इतना लंबा कोई नही है हमारी कंपनी मे तो यह कोन होगा, ओर

रात के समय मे कुछ अच्छे से दिखा भी नही ओर कुछ 4-5 sec के बाद वह परछाई दिखी ही नही, फिर मे खड़े हो मे कंपनी मे काम करते दूसरे लोग के पास चला गया।

वेसे वो कुछ भी हो लेकिन अच्छी बात तो यह है ना की उसने कुछ किया नही। ओर फिर दूसरे दिन से मेरे पापा ने night-duty करना कम कर दिया।

आप के पास भी ऐसी कोई कहानी हो तो इस पर click करे ” Write Your Story Here! “ ओर हमे भेज सकते हे। ओर हम आपकी कहानी को इस साइट पर जरूर add करेंगे।

Horror Story in hindi

Disclaimer: मेरी इस कहानी से ओर इस साइट से किसी चीज़ कोई focus नही कर रहा। किसी चीज़ को अच्छा – भुला नही कह रहा। मे सिफ़ मेने सुनी हुई कहानी को viewers को सुना रहा हु।

Show your love

Bhavin Panchal

One thought on “दूसरी भूतकी कहानी – पापाने देखा हुआ भूत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top